How to Link Aadhaar with Pan card Online Step by Step In Hindi

अगर आप भी How to Link Aadhaar with Pan Card Online step by step के बारे में जानना चाहते हैं तो हम आपको बता दें।

How to Link Aadhaar with Pan card Online Step by Step Procedure In Hindi

अगर आप भी How to Link Aadhaar with Pan Card Online step by step के बारे में जानना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि आप सही वेबसाइट पर पहुंच चुके हैं यदि आप भी Aadhaar Card को Pan Card से Link कैसे करें यह नहीं समझ पा रहे हैं।

    
How to Link Aadhaar with Pan Card Online step by step

तो बेफिक्र रहिए क्योंकि आज हम आपके लिए Aadhaar card को Pan Card से लिंक करने के बारे में पूरी जानकारी लेकर आए हैं।


How to link Aadhaar With Pan Card Online Step By Step Procedure को फॉलो करके आप अपने आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक कर सकते हैं इसी के साथ इस प्रोसीजर को कंप्लीट करने के बाद आप Aadhaar Linking Status को check भी कर सकते हैं।


और यह जान सकते हैं कि आपका आधार पैन कार्ड से लिंक हो गया है या नहीं।

    आधार को पैन कार्ड से लिंक कैसे करें?

    Income Tax Department की पुरानी वेबसाइट से Pan Card के साथ आधार कार्ड Link करने का Option हटा दिया गया है इसलिए आप Income Tax की पुरानी वेबसाइट से आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक नहीं कर सकते। 


    इसके लिए आपको इनकम टैक्स की नई वेबसाइट के ऊपर Visit करना होगा और अपने आधार कार्ड को पैन कार्ड के साथ लिंक करना पड़ेगा आइए अब यह जान लेते हैं कि आधार कार्ड को पैन कार्ड से Online Link करने के लिए कौन-कौन से जरूरी Documents का होना जरूरी है।

    • Aadhaar Number
    • Pan Number
    • Mobile Number

    Trending Posts

    How To Link Aadhaar With Pan Card Online Step By Step Follow करें

    1. अपने Mobile or Laptop में https://www.incometax.gov.in/iec/foportal वेबसाइट Open करें।
    2. Income Tax Website के Home Page पर जाएं।
    3. आप Our Services Section में Link Aadhaar Option देख सकते हैं।
    4. Our Services मे Link Aadhaar के Option पर Click करें।
    5. अब Aadhaar Number, Name as Per aadhar, Pan Card Number, और Mobile Number से जुड़ी जानकारी सही से भर दें।
    6. यदि आप के आधार पर पूरा Date of Birth नहीं लिखा है और केवल Year Of Birth लिखा है तो ऊपर क्लिक करें।
    7. एक बार सभी सारी जानकारी को पुणे फिर से चेक करके terms And Condition पर क्लिक करें और Link Aadhaar के बटन पर क्लिक करें।
    error messagejNote
    1. Name, Date of Birth and Gender as per PAN will be validated against your Aadhaar Details
    2. Please ensure that 'Aadhaar Number' and 'Name as per Aadhaar' is exactly the same as printed on your Aadhaar card.
    3. UIDAI Circular F.No. K-11022/631/2017-UIDAI with regard to discontinuation of partial match in Demographic Authentication wef 1-2-2017 by UIDAI


    अब आपको एक Popup Notification दिखाया जाएगा जिसमें Aadhaar Linking Process के शुरू होने के बारे में सूचित किया जाएगा।


    आप कुछ दिनों के बाद अपना Aadhaar Linking Status Online Check कर सकते हैं और आपका Aadhaar Number, पैन कार्ड से लिंक हुआ है या नहीं इसे सुनिश्चित कर सकते हैं।


    आइए अब जान लेते हैं कि Pan Card से Aadhaar Linking Status Online कैसे Check करें।

    How to check Aadhaar Linking Status Online For Pan Card

    1. Mobile or Laptop में https://www.incometax.gov.in/iec/foportal वेबसाइट Open करें।
    2. अब Link Aadhaar Status के ऑप्शन पर क्लिक करें।
    3. पैन कार्ड और आधार कार्ड नंबर दर्ज करें और Online Status Check करें।

    हमें उम्मीद है How to Link Aadhaar with Pan Card Online step by step Procedure और Online Status Check करने से संबंधित पूर्ण जानकारी के बारे में आप जान चुके होंगे। दोस्तों पैन कार्ड और आधार कार्ड को एक साथ लिंक करना बहुत जरूरी है।


    अगर आप Income Tax Return File करते हैं तब तो यह अनिवार्य है कि आपका Aadhaar Card को Pan Card से Link हो। नहीं तो आप Income Tax से संबंधित Services पाने में असमर्थ रहेंगे। 


    अगर आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो नीचे कमेंट करके जरूर बताएं और यदि आप आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करने से जुड़े सवालों का जवाब पाना चाहते हैं तो हम आपके कमेंट का रिप्लाई करने का पूरा प्रयास करेंगे।

    ShowHideComments
    Cancel