Tata power share price target 2023, 2024, 2025, 2030 - High Return

आज के पोस्ट में हम Tata Power Share Price Target 2022, 2023, 2025 के संदर्भ में Complete analysis के बारे में बताने वाले हैं

Tata power share price target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030

Tata power Share Price Target

आज के पोस्ट में हम Tata Power Share Price Target 2023, 2025 के संदर्भ में Complete analysis के बारे में बताने वाले हैं जिसके बाद आप यह तय कर सकते हैं कि आपको भविष्य में Tata Power Share Price Target को ध्यान में रखते हुए Tata Power Share में invest करना चाहिए या नहीं।


Investment करके आप अपने पैसे से अच्छा रिटर्न पा सकते हैं लेकिन निवेश करना जोखिमों के अधीन है इसलिए यदि आप किसी भी कंपनी के Share को खरीदना या बेचना चाहते हैं।


तो उससे पहले कंपनी से संबंधित सारी जानकारी को अच्छे से समझना और Share Market Trend के हिसाब से Share खरीदने और बेचने का निर्णय लेना पड़ता है।


आज का यह पोस्ट Tata power share price target in Hindi भविष्य में यानी कि आने वाले साल 2023, 2025, 2030 क्या रहने वाले हैं इसी के साथ कंपनी का कंपलीट एनालिसिस करने के बाद आप यह जानेंगे कि कंपनी द्वारा सालाना आधार पर क्या-क्या गोल सेट किए गए हैं।


    पिछले बीते दिनों में शेयर प्राइस में कितना उतार-चढ़ाव आया है और आने वाले समय में टाटा पावर शेयर प्राइस टारगेट 2023, 2025 में क्या रहने वाला है इसके बारे में जानकारी देने वाले हैं।


    इसलिए पोस्ट को बहुत ही ध्यान पूर्वक से पढ़ें इसके बाद ही Tata Power Share में निवेश करने का निर्णय लें।

    Complete Analysis of Tata Power Share Price Target in Hindi

    Tata Power एक Indian Electric Utility Company है और Tata Group का हिस्सा है। कंपनी का मुख्य उद्देश्य Electricity को Generate, Transmit और Distribute करना है। Tata Power अपने subsidiary और Joint Entity के साथ मिलकर 12745 मेगावाट के जेनरेशन कैपेसिटी रखती है। जिसका 30 प्रतिशत clean energy source से आता है।

    1. GB Whatsapp Kaise Update Kare
    2. CMS Full Form in Hindi
    3. Nibba Nibbi Meaning in Hindi
    4. Online Job 715 Mobile Number
    5. CHO Full Form in Hindi

    Tata Power की शुरुआत 1910 में Tata hydro electric power supply company से की गई। इसके पश्चात 1916 में Andhra valley power supply company के साथ टाटा पावर ने पार्टनरशिप की।


    1915 में 72 MW के लिए Khopoli में दूसरा हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट शुरू किया। इसके बाद टाटा पावर ने 75 MW के लिए bhivpuri में पावर प्लांट शुरू किया।


    इन सभी से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि Tata Power Company ने किस प्रकार से अपने Target को हासिल किया और दिन प्रतिदिन कंपनी के हित और फायदे के लिए अपने Goals को पूरा किया।


    इसी के साथ टाटा पावर ने 1922 में Bhira 300 Megawatt के लिए Power Plant शुरू किया।


    हम जानते हैं कि यह सब बातें टाटा पावर के बारे में जानकर आपको बहुत खुशी होगी और आप यह जानने के लिए जरूर उत्सुक होंगे कि आने वाले समय में Tata Power Share Price Target 2023, 2023, 2025 में क्या रहने वाला है।


    हम आपको Tata Power Company के Performance और technical analysis के आधार पर साल दर साल Tata Power Share Price Target की कंप्लीट जानकारी देने वाले हैं।

    Tata power share price target 2024

    फिलहाल के समय में टाटा पावर भारत इंडोनेशिया, साउथ अफ्रीका, सिंगापुर और भूटान जैसे देशों में सफलता पूर्वक ऑपरेट कर रही। कंपनी 80,075 crore market capital के साथ एक Midcap company है।


    आइए अब Tata Power कंपनी के Strength के आधार पर Tata Power Share Price Target 2023 का अनुमान लगाएं तो कंपनी का Net Cash Flow improve हो रहा है।


    कंपनी अपनी Operating Activity से ज्यादा Cash Generate कर रही है। पिछले 12 महीने में कंपनी का EPF यानी कि Earning Per Share ज्यादा तेजी से Grow हुआ है।


    इन सब बातों का ध्यान रखते हुए या अनुमान लगाया जा सकता है कि Tata Power Share Price Target 2022 290 और दूसरा टारगेट 325 पहुंच सकता है।

    Tata power share price target 2023

    पिछले 3 सालों से कंपनी की Book Value Per Share increase हो रही है। Foreign institutional investors, Foreign Portfolio Investment नेने कंपनी में अपनी shareholding increase की है।


    जो किसी भी कंपनी के लिए Positive sign की तरह देखा जा सकता है। September 2020 में Foreign Institution की हिस्सेदारी 10.84% थी। जो दिसंबर 2020 में बढ़कर 12.43% हो गई।


    इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए हम कह सकते हैं कि कंपनी बहुत ही अच्छा परफॉर्म कर रही है और अपने सभी टारगेट को पूरा करने की तरफ आगे बढ़ रही है। इससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि Tata Power Share Price Target 2023 तक 360 से 435 तक देखने को मिल सकता है।

    Tata power share price target 2025

    आने वाले समय में Tata Power, Solar Plants और Electric Power Station लगाने के क्षेत्र में बड़ी कंपनी बन सकते हैं क्योंकि टाटा पावर कंपनी, Power Generate करने के लिए Different Method इस्तेमाल करता है जैसे कि thermal, hydro, wind, solar energy यानी कि अलग अलग तरीके से पावर जनरेट करती है।


    इसी के साथ Tata Power, Malaysia Saudi Arabia, Kuwait, Singapore Cyprus जैसे देशों में भी उपलब्ध है। जिससे यह कहा जा सकता है कि कंपनी की Global Reach काफी हद तक बढ़ चुकी है और आने वाले समय में यह अन्य देशों में भी फैल सकती है।


    इसी के साथ अनुमानित तौर पर देखा जाए तो Tata Power Share Price Target 2025 तक 772 से लेकर 855 रुपए देखने को मिल सकती है।

    Tata power share price target 2030

    यूं तो किसी भी कंपनी के शेयर प्राइस का अनुमान लगाना काफी कठिन हो जाता है और यदि 2030 की बात की जाए तो यह काफी लंबे समय की अवधि है।


    लेकिन फिर भी Target और कंपनी की पिछली Performance के डाटा के हिसाब से कुछ हद तक tata Power Share Price Target 2030 का अनुमानित Data निकाला जा सकता है।

    Tata Power Share Price Target 2022, 2025, 2030 in Hindi

    बीते समय में कंपनी के promoter holding 9.64% से increase हुई है। बहुत कम प्रमोटर ने अपने शेयर बेच रखे हैं जो कि कंपनी के लिए एक पॉजिटिव साइन है यानी कि कंपनी के शेयर होल्डर्स कंपनी में लंबे समय तक इन्वेस्ट करने के लिए मन बना चुके हैं।


    पिछले 5 वर्षों के डाटा के हिसाब से देखा जाए तो कंपनी की Nett Income, इंडस्ट्री की Nett Income comparison से ज्यादा रही है। पिछले 5 सालों में Tata Power की नेट इनकम 44.39% Annual Rate से बढी है। जबकि पावर सेक्टर की नेट इनकम 20% Annual rate से बढी है।


    इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए हम यह कह सकते हैं कि कंपनी की पिछली परफॉर्मेंस को ध्यान में रखते हुए Tata Power Share Price Target 2030 में 2220 से लेकर 2285 तक देखने को मिल सकती है।

    Table For Tata Power Share Price Target 2023, 2025, 2030

    Tata Power Share Price Target in Hindi
    Target in YearsShare Price
    2022 (Target-1)Rs. 290
    2022 (Target-2)Rs. 325
    2023 (Target-1)Rs. 360
    2023 (Target-2)Rs. 425
    2025 (Target-1)Rs. 772
    2025 (Target-2)Rs. 855
    2030 (Target-1)Rs. 2220
    2030 (Target-2)Rs. 2285

    Tata power Company Weakness

    अब तक आप Tata power share price target 2023, 2025, 2027, 2030 के अनुमानित डाटा के बारे में जान चुके हैं लेकिन जिस प्रकार से कंपनी की कंपनी की अच्छी परफॉर्मेंस के बारे में हम आपको बता चुके हैं।


    लेकिन जैसा कि आप जानते हैं शेयर मार्केट जोखिमों के अधीन है यहां पर लाभ और हानि की स्थिति समय के अनुसार बनी रहती है इसलिए कंपनी की weakness के बारे में जानकारी होना काफी आवश्यक है।


    Earning के मुकाबले कंपनी ज्यादा interest pay कर रही है जो किसी भी कंपनी के लिए एक पॉजिटिव साइन बिल्कुल भी नहीं है। Last Quarter की बात की जाए तो Mutual Funds ने अपनी shareholding 1.08% से कम की है। और म्यूचुअल फंड के द्वारा अपनी शेरहोल्डिंग को इस प्रकार से कम करना एक अच्छा सिग्नल नहीं माना जाता।


    Tata Power Company का ROE (Return on Equity) कम हो रहा है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ROE से पता चलता है कि शेयर होल्डर के पैसे पर कंपनी कितना अच्छा रिटर्न Earn कर रही है।


    यह Data उन सभी Investors के लिए काफी जरूरी है जो Tata Power Share का fundamental analysis करना चाहते हैं। कंपनी का ROA (Return on Asset) पिछले 2 सालों से कम हो रहा है। यानी कि कंपनी का Management अपने Assets से अच्छा Profit Earn नहीं कर रहा है।


    Quarter on Quarter Basis पर कंपनी का Profit Margin कम हुआ है। कंपनी पर फिलहाल बहुत ज्यादा Debt है। पिछले 2 सालों में कंपनी का Annual Nett Profit कम हुआ है।


    बीते 5 वर्षों की अगर बात की जाए तो टाटा मोटर कंपनी की Average Annual Growth < Industry Growth से कम रही है। पिछले 5 सालों में पावर सेक्टर में Average Growth 6.44% तक देखने को मिली है।


    लेकिन टाटा पावर कंपनी में Negative Growth देखने को मिली है।

    Tata Power Opportunity

    Tata Power Share ने अपने 52 week low से बहुत तेजी से रिकवरी की है। इलेक्ट्रिक पावर की बढ़ती डिमांड और फ्यूचर इलेक्ट्रिक व्हीकल से कंपनी की Strong Future Growth Possibility है।

    Tata Power Financial Highlights

    यदि आप टाटा पावर कंपनी की Financial Statement के बारे में अच्छे से जानना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि आप मनीकंट्रोल की वेबसाइट के ऊपर आसानी से 5 वर्षों की Consolidated Balance Sheet को देख सकते हैं।

    Tata Power Financial Statement 2021

    Tata Power Financial Statement


    जो निवेशक Tata Power Share Price Target का Financial Analysis करना चाहते हैं वह Financial Statement के आधार पर अनुमान लगा सकते हैं।


    Financial Year 2020 में कंपनी का रेवेन्यू 31,438 करोड़ रुपए रहा और 2017 में कंपनी का 29,479 करोड़ रुपए रहा यानी पिछले 3 सालों में कंपनी का रेवेन्यू लगभग 6.5% बढ़ा है।


    इसी के साथ कंपनी का Profit Before Tax FY 2020 1957 करोड़ों रुपए और 2017 में कंपनी का Profit Before Tax 1450 करोड़ रुपए रहा है। गत 3 वर्षों में कंपनी का Profit Before Tax 35% से बढ़ा है।


    यदि कंपनी Nett. Income की बात की जाए तो 2017 में यह 896 करोड़ों रुपए थी। जो कि 2020 में बढ़कर 1017 करोड़ों रुपए तक पहुंच गई। जिससे साफ-साफ देखा जा सकता है कि कंपनी की नेट इनकम पिछले 3 सालों में 13 प्रतिशत बढ़ी है।


    कंपनी के मैनेजमेंट की बात की जाए तो Natarajan Chandrashekhar Tata Sons के साथ Tata Power के non executive director & chairman हैं।

    कंपनी के MD & CEO  Dr. Parveen Sinha है जिनके पास पावर सेक्टर में 30 साल का एक्सपीरियंस है।


    इसी के साथ उन्हें पावर डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर को ट्रांसफार्म करने और विदेशों में ग्रीन फील्ड और ब्राउनफील्ड प्लांट की स्थापना और विकास का श्रेय दिया जाता है। Dr. Praveen Sinha ने National Law School Bangalore और Business law में Master Degree की है‌ और इलेक्ट्रिक इंजीनियर के रूप में भी Professionally Trained हैं।

    Disclaimer about Tata Power Share Price Target 2023, 2025, 2024, 2025, 2030

    जैसा कि आप सब जानते हैं कि उपरोक्त सभी Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 Technical Analysis और कंपनी के Performance के आधार पर अनुमान लगाया गया है। Tata Power Share Price Target से संबंधित किसी भी प्रकार की गारंटी हम और हमारी वेबसाइट कि नहीं है।


    शेयर मार्केट में निवेश की प्रक्रिया जोखिमों के अधीन है इसलिए कंपनी के शेयर में निवेश करने से पहले अच्छे से सोच-विचार लें क्योंकि यह वेबसाइट Educational Purposes के लिए बनाया गया है जो कि आपको हर कंपनी के टेक्निकल एनालिसिस करने के बाद अनुमानित Share Price Target के बारे में बताती है।

    Conclusion

    हमें उम्मीद है कि हमारी वेबसाइट के माध्यम से आपको कंपनी के बारे में गहन जानकारी पाने में सहायता मिली होगी जिससे कि आप कंपनी के शेयर में इन्वेस्ट करने के बारे में निर्णय ले सकते हैं और Long Term Investment के साथ कंपनी के Share अच्छे Return दे सकते हैं या नहीं इसके बारे में सोच विचार कर सकते हैं।

    ShowHideComments
    Cancel