पापा के लिए शायरी - Papa Ke Liye Shayari in Hindi

अगर आप भी Papa Ke Liye Shayari या फिर Quotes ढूंढ रहे हैं तो हम आपको बता दें कि आप सही वेबसाइट पर पहुंच चुके हैं।

पापा के लिए शायरी - Papa Ke Liye Shayari in Hindi


अगर आप भी Papa Ke Liye Shayari या फिर Quotes ढूंढ रहे हैं तो हम आपको बता दें कि आप सही वेबसाइट पर पहुंच चुके हैं।


आप हमारे वेबसाइट से बहुत ही अच्छे और पॉपुलर पापा के लिए शायरी इन हिंदी खोज सकते हैं और उन्हें बड़ी आसानी से कॉपी कर सकते हैं इन्हें आप फ्री में किसी भी इमेज या फिर किसी भी प्रकार के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकते हैं।


Papa ke liye Shayari In Hindi : अक्सर जब भी कोई बच्चा पैदा होता है तो वह सबसे पहले अपने माता पिता से परिचित होता है और दुनिया के सभी रिश्ते से बढ़कर मां-बाप का रिश्ता होता है जो कि खुद ने बहुत ही अनमोल होता है।


    हमें अपने माता-पिता से बहुत ही कुछ सीखने को मिलता है और यह सभी कहा जाता है की माता-पिता सबसे पहले गुरु होते हैं जो अपने बच्चों को अच्छे संस्कार देने और उनमें अच्छे गुणों को भरने का कार्य करते हैं।


    माता पिता के द्वारा किया गया पालन-पोषण बच्चे के आने वाले भविष्य को निर्धारित कर सकता है माता पिता का प्यार अनमोल होता है। अक्सर हम मां और बच्चे के बीच लगाव और प्यार की बातें सुनते हैं लेकिन हमारी जिंदगी में हमें पापा की अहमियत के बारे में कभी नहीं बोलना चाहिए।


    माता पिता दीपक के तरह होते हैं जिसमें माता दीया बाती की तरह जलकर घर में प्रकाश डालती है उसी तरह पिता एक दिया की तरह अपने अंदर घी की तरह जलता है यानी कि साधारण शब्दों में आप समझ सकते हैं कि आपकी जिंदगी में हर प्रकार की जरूरत को पूरा करता है।


    मित्रों Papa Ke Liye Shayari को आप अपनी पसंद के हिसाब से कॉपी कर सकते हैं और बेझिझक कहीं पर भी शेयर कर सकते हैं।

    Papa Ke Liye Shayari in Hindi 2022

     

    Papa ke liye shayari in hindi

    जो चाहूँ वो मिल जाए मुमकिन नहीं, ये किस्मत है मेरे पापा का घर नहीं।


    अज़ीज़ भी वो है, नसीब भी वो है, दुनिया की भीड़ में करीब भी वो है, उनकी दुआ से चलती है ज़िन्दगी, क्यों की खुदा भी वो है और तक़दीर भी वो है ..

     

    Papa ke liye shayari in hindi

    सारी खुशी मिल जाती है जब मिल जाता है पापा का प्यार मेरे होठों को हंसी मिल जाती है जब मिल जाता है पापा का प्यार।


    नसीब वाले हैं जिनके सर पर पिता का हाथ होता हैं, ज़िद पूरी हो जाती हैं सब अगर पिता का साथ होता हैं…


    मुझे मोहब्बत है अपने हाथों की सब ऊँगलियों से, ना जाने पापा ने कौन सी ऊँगली को पकड़कर, मुझे चलना सिखाया था।

    भूखा नहीं सोया कभी मजबूर बनकर अपने सपने बेचकर खिलाया बाप ने मजदूर बनकर।


    न हो तो रोती हैं जिदे, ख्वाहिशों का ढेर होता हैं, पिता हैं तो हमेशा बच्चो का दिल शेर होता हैं।


    पिता के बिना ज़िन्दगी वीरान होती हैं, तन्हा सफ़र में हर राह सुनसान होती हैं, ज़िन्दगी में पिता का होना जरूरी हैं, पिता के साथ से हर राह आसान होती हैं…


    कभी हँसी और ख़ुशी का मेला है पिता भी कितना अकेला और तन्हा है पिता, माँ तो कह देती है अपने दिल की बात सब कुछ समेट के आसमान सा फैला है पिता।


    खुशियों से भरा हर पल होता है, जिंदगी में सुनहरा हर कल होता है, मिलती है कामयाबी उनको, जिनके सर पर पिता का हाथ होता है।

     

    Papa ke liye shayari hindi

    न हो तो रोती हैं जिदे ख्वाहिशों का ढेर होता हैं पिता हैं तो हमेशा बच्चो का दिल शेर होता हैं


    मंजिल दूर और सफ़र बहुत है छोटी सी जिन्दगी की फिकर बहुत है मार डालती ये दुनिया कब की हमे लेकिन पापा के प्यार में असर बहुत है


    पापा है मोहब्बत का नाम, पापा को हजारों सलाम, कर दे पैदा जिंदगी, आये जो बच्चों के काम।

    चट्टानों सी हिम्मत और, जज्बातों का तुफान लिए चलता है, पूरा करने की जिद से पिता, दिल में बच्चों के अरमान लिए चलता है।

    सबसे बेहतरीन पापा के लिए शायरी

    उसकी रातें भी जग कर कट जाती हैं,

    परिवार के सपनों के लिए, कितना भी हो पिता मजबूर ही सही, पर हमारी जिंदगी में इक ठाठ लिए रहता है।


    बचपन से लेके आज तक कमी नहीं रखी,

    हमारी आंख में कभी नमीं नहीं रखी, जीते जी सब कुछ हमारे नाम कर दिया, पिता ने अपने नाम एक ज़मीं नहीं रखी।


    वो जमीन मेरा वो ही आसमान हैं वो खुदा मेरा वो ही भगवान है, क्यों मैं जाऊं कही उसे छोड़ के पापा के क़दमों में मेरा सारा जहान हैं।


    नसीब वाले होते है वो जिनके सर पर पिता का हाथ होता है, परेशानियां कम हो जाती है सब जब पिता का घर में वास होता है।


    बेटे होने का फ़र्ज कभी तुम भी निभाना, जब पिता ना कहे तो उनकी मजबूरी समझ जाना।

      

    Papa ke liye hindi shayari

    मतलब की इस दुनिया में वह पिता ही तो है, जो औलाद को बेमतलब प्यार करता है।


    मन की बात जो पल में जान ले, आंखों से जो हर बात पढ़ ले। दर्द हो या खुशी, हर बात को पल में जान ले। पापा ही तो है, जो आपको बेपनाह प्यार दे।


    आँखों के सामने हर पल आपको पाया है, अपने दिल में सिर्फ आपको ही बसाया है, आपके बिना हम जियें भी तो कैसे, भला अपनी अपनी जान के बिना भी कोई जी पाया है।


    पिता वह कुम्हार हैं, जो अपनी डांट से ठोक-पीटकर, बच्चों को अच्छा इंसान बनाता है।


    जो सिर्फ इसलिए सख्त होता है, कि औलाद की नाराजगिया बर्दास्त हो जायेंगी, उदासियां नही…..

     

    Papa ke liye best shayari

    लिखने की बुनियाद कलम है, और ये कलम मुझे मेरे पिता ने दिलाई.


    आज खुद पापा बनकर इस छिपे हुए प्यार का अर्थ समझा हूं, पर आपको अपना प्यार नहीं समझा पाया।


    पापा के सबक को जब-जब मैंने नहीं सुना, तब-तब मुसीबतों का पहाड़ मुझ पर टूटा, जब सबने साथ देने से कर दिया इनकार, तब पिता के कांपते हाथों ने ही दिया था सहारा।

     

    Papa ke liye Shayari
    Papa Ke liye Shayari

    खुशिया जहाँ की सारी मिल जाती है, जब पापा की गोद में झपकी मिल जाती है।

    Best Papa Ke Liye Shayari In hindi 2022


    उसकी रातें भी जग कर कट जाती हैं, परिवार के सपनों के लिए,‌ कितना भी हो पिता मजबूर ही सही, पर हमारी जिंदगी में इक ठाठ लिए रहता है।


    रब से है बस एक ही दुआ, मेरे पापा रहे सदा खुश, दूर रहे उनसे हर बदुआ।


    मेरी रब से एक गुज़ारिश है, छोटी सी लगानी एक सिफारिश है, रहे जीवन भर खुश मेरे पापा, बस इतनी सी मेरी ख्वाहिश है।


    आज भी मेरी फरमाइशें कम नही होती, तंगी के आलम में भी, पापा की आँखें कभी नम नहीं होती।



    जेब खाली होने पर भी, जिन्होंने पूरी की मेरी हर फरमाइश, वह हैं मेरे पापा।

     

    Papa ke liye hindi shayari

    पिता हारकर बाज़ी हमेशा मुस्कुराया, शतरंज की उस जीत को मैं अब समझ पाया।


    जिस शख्स ने मेरी जिंदगी में रंग भरने के लिए अपने जिंदगी को बेरंग किया है वह है मेरे पापा।


    आँखों के सामने हर पल आपको पाया है, अपने दिल में सिर्फ आपको ही बसाया है, आपके बिना हम जियें भी तो कैसे, भला अपनी अपनी जान के बिना भी कोई जी पाया है।


    अगर मैं रास्ता भटक जाऊं, मुझे फिर राह दिखाना पापा, आपकी ज़रुरत हर कदम पर होगी, नहीं और कोई आपसे बेहतर चाहने वाला।


    कमर झुक जाती है बुढ़ापे में उसकी, सारी जवानी जिम्मेवारियों का बोझ ढोकर, खुशियों की ईमारत खड़ी कर देता है पिता, अपने लिए बुने हुए सपनों को खो कर।


    चाहता हूं, उन्हें सरहद-ए-दर्द से उबार मिले, मुझे उनके अंदर की चिंख नहीं देखी जाती...


    तन्हाई में जब बीते लम्हो की याद आती हैं, क्या कहे जिस्म से जान चली जाती हैं, यूँ तो पापा बहुत दूर चले गए हम से पर आँखे बंद करे तो सूरत उनकी नजर आती हैं।


    अगर मैं रास्ता भटक जाऊं तो फिर राह दिखाना, आपकी जरूरत मुझे हर कदम पर होगी, नहीं है कोई दूजा आपसे बेहतर चाहने वाला।


    अपने पापा को आज मैं क्या उपहार दूं, तोहफे दूँ फूलों के या गुलाबो का हार दूं, मेरी जिंदगी में जो है सबसे प्यारा, उस पर तो मैं अपनी जिंदगी ही वार दूं।

    1. Kisi ko birthday wish kaise kare in english
    2. Paise kamane wala app
    3. Ghar Baithe Job for Ladies in Hindi
    4. Nibba Nibbi Meaning in Hindi
    5. Tata power share price target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030 - High Return

    न रात दिखाई देती है, न दिन दिखाई देते हैं, पिता को तो बस परिवार के, हालात दिखाई देते हैं।


    ज़िन्दगी जीने का मज़ा तो आपसे मांगे हुए सिक्कों से था पापा हमारी कमाई से तो ज़रूरतें भी पूरी नहीं होती।


    अनपढ हो कर वो अनुभव की शिक्षा देता हैं, जो बिन जताये लाखो दर्द सहता है, अपने बच्चे के ख़ातिर जो अपने ख्वाब भूल जाता है हाँ वो एक पिता होता है।

     

    Papa ke liye shayari in hindi

    लिटा कर गोद में लाड़ प्यार करती है, ये बेटियाँ पिता से बहुत प्यार करती है...


    बेमतलब सी दुनिया में वह ही हमारी शान हैं, किसी शख़्स के वजूद की पिता ही पहली पहचान हैं।


    मंजिल दूर और सफ़र बहुत है, छोटी सी जिन्दगी की फिकर बहुत है, मार डालती ये दुनिया कब की हमे, लेकिन पापा के प्यार में असर बहुत है।


    उम्मीद है हमारी वेबसाइट के ऊपर दिए गए Papa Ke Liye Shayari आपको बेहद पसंद आए होंगे। हमारी वेबसाइट के ऊपर जितने भी पापा के लिए शायरी दे गई है। 


    उन्हें आप बड़े आराम से कॉपी कर सकते हैं और कहीं पर भी शेयर कर सकते हैं इसी के साथ आप हमारी वेबसाइट पर मोबाइल से पैसे कैसे कमाए और बिजनेस से जुड़े ढेरों जानकारियां पा सकते हैं।

    Conclusion

    Papa ke liye shayari से संबंधित यह पोस्ट समय-समय पर अपडेट होता रहता है और हम नए शायरी इसमें जोड़ते रहते हैं 

    इसलिए हमारी वेबसाइट पर आप जब मन करे विजिट कर सकते हैं।


    पापा के लिए शायरी इन हिंदी के साथ-साथ अन्य शायरी भी हो सकते हैं। आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।

    ShowHideComments
    Cancel