आईएएस का फुल फॉर्म क्या है - IAS Full Form in Hindi

यदि आप भी IAS Full Form In Hindi या फिर आईएएस का फुल फॉर्म जानना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि आप सही वेबसाइट पर पहुंच चुके हैं।

आईएएस का फुल फॉर्म क्या है - IAS Full Form in Hindi

Ias Ka full form kya hai hindi
IAS का फुल फॉर्म क्या है

यदि आप भी IAS Full Form In Hindi या फिर आईएएस का हिंदी में फुल फॉर्म जानना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि आप सही वेबसाइट पर पहुंच चुके हैं।


यहां पर आपको आईएएस का कार्य क्या होता है उसका वेतन क्या होता है IAS बनने के लिए क्या करना होता है।


यदि आप एक छात्र हैं या फिर Knowledge से भरी बातों में अपनी दिलचस्पी रखते हैं तो हम आपको बता दें ईआईए से संबंधित बेसिक जानकारी का पता होना काफी आवश्यक है।


क्योंकि इससे संबंधित प्रश्न कभी-कभी Govt. Exam और विद्यालयों के अंदर होने वाली परीक्षाओं, Quiz Competition में काफी बार पूछे जाते हैं इसलिए आपको IAS Full Form in Hindi और आईएएस कैसे बनें के साथ-साथ आईएएस की जिम्मेदारियों का भी पता होना काफी आवश्यक है।


    IAS से संबंधित कंप्लीट जानकारी आज हम आपको इस आर्टिकल में देने वाले हैं हमें उम्मीद है कि आप यह आर्टिकल पूरा पड़ेंगे।

    IAS का पूरा नाम क्या है

    आई एस का पूरा भारतीय प्रशासनिक सेवा नाम होता है और अंग्रेजी में IAS Full Form Indian Administration Services है।


    आईएएस के पास काफी सारी असीमित शक्तियां होते हैं इसके कारण वह जिले या फिर किसी शहर के अंदर आने बाले सरकारी कार्यालय या फिर पुलिस अधिकारियों को नियंत्रित कर सकता है।


    आईएएस ऑफिसर बनना खुद में काफी गर्व की बात है और आईएएस का पद भारत के अंदर काफी भूमिका निभाता है।


    IAS का प्रतिभाशाली और कर्तव्यनिष्ठ होना काफी जरूरी है आईएएस बनने के बाद District Magistrate (DM) के पद पर भी नियुक्त किया जाता है।


    दोस्तों जैसा कि आप सब ने देखा कि IAS का पद काफी गिर मान-सम्मान और जिम्मेदारियों से भरा है अगर आप IAS बनना चाहते हैं और IAS कैसे बनें इसके बारे में जानना चाहते हैं।


    तो आप हमारा यह आर्टिकल पूरा पढ़ सकते हैं हमने आईएएस बनने से संबंधित कंप्लीट जानकारी इस आर्टिकल में दी है।

    Related searches

    IAS कैसे बनें?

    जैसे कि आप सब ने जाना कि आईएएस बनना काफी प्रतिभाशाली कार्य है इसलिए यह काफी जिम्मेदारी भरा कार्य भी है आईएस के पद पर रहकर अपनी जिम्मेदारियों को अच्छे से समझाना और निभाना काफी अहम और महत्वपूर्ण है।


    इसलिए IAS अधिकारियों को चुनने का कार्य भी उतना ही चुनौतीपूर्ण है इसलिए ऑल इंडिया UPSC ( Union Public Service Commission) और CSE के द्वारा Civil Service Examination Conduct करवाया जाता है जिसके अंदर आने वाले अभ्यर्थियों को Exam देना होता है जो कि काफी High Level Exam होता है।


    भारत के ऐसे नागरिक जो IAS बनने की ख्वाहिश रखते हैं उन्हें यह एग्जाम पास करना पड़ता है उसके बाद ही वह अगले पड़ाव तक पहुंचते हैं सामान्य Graduate Level नागरिकों के साथ साथ डॉक्टर, इंजीनियर जैसे पद पर कार्य कर रहे लोग भी IAS बनने का सपना रखते हैं।

    आईएएस का फुल फॉर्म हिंदी में

    Ias Full Form in hindi
    IAS का फुल फॉर्म क्या है

    अब तक आपने जाना आईएएस फुल फॉर्म हिंदी में भारतीय प्रशासनिक सेवा और अंग्रेजी में IAS फुल फॉर्म Indian Administration Services है यदि आप जाना चाहते हैं कि IAS Selection के लिए हमें कौन-कौन सी बातों का ध्यान रखना चाहिए।

    I - Indian (भारतीय)
    A - Administrative (प्रशासनिक)
    S - Service (सेवा)

    तो आप हमारा यह आर्टिकल आगे बढ़ सकते हैं इसमें हमने आईएएस बनने और एग्जाम प्रिपरेशन से संबंधित कंपलीट जानकारी दी है आप इन खास बातों का ध्यान रखकर अपने एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं।

    IAS Officer को मिलने वाले पद

    • जिला कलेक्टर
    • आयुक्त
    • कैबिनेट सचिव
    • चुनाव आयुक्त
    • मुख्य सचिव
    • सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों के प्रमुख
    • Head of Public Sector Units

    IAS Exam की तैयारी कैसे करें

    ना जाने लाखों नागरिक आईएएस एग्जाम की तैयारी करते हैं और इनमें से कुछ ही अभ्यर्थी इस परीक्षा को पास कर पाते हैं और IAS बनने का सपना साकार करते हैं आईएएस के पद को काफी गरिमा पूर्वक और काफी मान सम्मान वला पद माना जाता है।


    यदि आप IAS, IPS Officer बनना चाहते हैं तो यह बहुत अच्छी बात है लेकिन आईएएस ऑफिसर बनने से पहले आपके इरादे मजबूत होने चाहिए ताकि आप आईएएस परीक्षा की तैयारी अच्छे से कर सके और अपने सपने को सच कर सकें।

    IAS Exam Eligibility Criteria

    IAS बनने से पहले आपको कुछ शर्तों के लिए Eligible होना जरूरी है IAS Selection Procedure काफी कठिन कार्य है सालाना लगभग 6,00,000 में से केवल 1000 अभ्यर्थी इस की परीक्षा को पास कर पाते हैं।


    यदि आप पहले IAS और IFOS की परीक्षा में सेलेक्ट हो गए हैं तो आप फिर से एग्जाम को नहीं दे सकते हैं।


    इस बात से आप IAS Exam इतनी कठिन है इसका अंदाजा लगा सकते हैं लेकिन कहते हैं यदि हौसले बुलंद हो तो क्या कुछ नहीं हो सकता।

    Nationality

    नेपाल भूटान और तिब्बत के नागरिकों के साथ भारतीय नागरिक आईएएस परीक्षा में भाग ले सकते हैं लेकिन आईएएस और आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए भारतीय नागरिक होना जरूरी है।


    इसलिए इस बात का खास ध्यान रखें कि यदि आप IPS और IAS ऑफिसर बनना चाहते हैं तो आप भारतीय नागरिक है इसका खास ध्यान रखें।

    Educational Qualification

    अगर IAS or IPS Officer बनने के लिए एजुकेशनल क्वालीफिकेशन की बात की जाए तो हम आपको बता दें कि आईएएस परीक्षा देने के लिए आपका केवल ग्रेजुएट होना ही काफी है।


    यदि आप ने भारतीय मान्यता प्राप्त किसी भी University से Graduation की है तो आप इस परीक्षा में भाग ले सकते हैं इसी के साथ आईएएस परीक्षा के लिए Graduate Level पर अंको का कम या ज्यादा होना मायने नहीं रखता आपका केवल पास होना ही आवश्यक है।

    Age

    जैसा कि आप सब जानते हैं ज्यादातर परीक्षाओं में निम्न श्रेणियों के ऊपर छूट का प्रावधान है इसलिए IAS Exam में भाग लेने के लिए भी निम्न श्रेणियों के अंदर आने वाले अभ्यर्थियों को आयु में छूट दी जाती है। 


    विकलांग अभ्यर्थियों के लिए इस परीक्षा में आयु के अंदर छूट दी गई है जिसकी जानकारी आप नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं।


    सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों लिए 32 वर्ष OBC अभ्यर्थियों के लिए 35 वर्ष और SC अभ्यर्थियों के लिए 37 वर्ष आयु होती है। कक्षा में भाग लेने के लिए आयु की गणना 1 सितंबर से की जाती है।

    IAS Exam के लिए ‌Attempts

    आईएएस Exam देने के लिए निम्न श्रेणियों के लिए Attempts में छूट दी गई है जो कि कुछ इस प्रकार से है

    • General - 6 Attempts
    • OBC  - 9 Attempts
    • SC/ST - No Limit for Attempts

    IAS First Exam Syllabus

    First paper: – General Studies

    • History of India
    • Current affairs
    • Social and Economic Development
    • Indian National movement
    • Culture
    • General Knowledge of Science
    • Environment
    • Art
    • Climate Change
    • Geography

    IAS Main Exam Syllabus

    • Current affairs
    • English
    • Compulsory English Language
    • Essay
    • History
    • Geography
    • Polity
    • Economy
    • Science and Technology
    • Ethics
    • Optional Paper
    • Art and culture
    • Governance
    • Social and Economic Development

    IAS Exam Form भरते समय ध्यान रखें

    IAS Exam Form भरने से संबंधित जानकारी आज हम आपको देने वाले हैं ध्यान रखने योग्य बात यह है कि एग्जाम फॉर्म भरते समय अपने जन्मतिथि, नाम और एड्रेस सही से भरें इसी के साथ-साथ अपने माता पिता से संबंधित जानकारी भी सही से भरें यह परीक्षा 72 केंद्रों में एक साथ आयोजित करवाई जाती है।

    • Optional Subject का चयन
    • Exam Medium
    • पसंद की‌ Services का क्रमबद्ध चयन
    • पसंद की‌ राज्य का क्रमबद्ध चयन

    इसलिए अपने Examination Center का चुनाव करते समय खास ध्यान रखें इसी के साथ आप आईएएस एग्जाम फॉर्म भरते समय 26 में से किसी एक विषय का चुनाव कर सकते हैं और इस परीक्षा को हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यम से दे सकते हैं।

    Conclusion

    दोस्तों आज आपने आईएस का फुल फॉर्म, IAS Full Form In Hindi क्या है इसके बारे में जाना। आईएएस ऑफिसर बनना खुद में एक बहुत बड़ी गर्व की बात है और इस पद पर कार्य करते समय आपके ऊपर काफी जिम्मेदारियां भी होते हैं।


    इसलिए इन जिम्मेदारियों को अच्छे से निभाना हर आईएएस ऑफिसर का कर्तव्य है प्रतिभाशाली और कर्तव्यनिष्ठ आईएएस ऑफिसर कहो ना देश के लिए काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।


    यदि आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताइएगा

    ShowHideComments
    Cancel