RTD का फुल फॉर्म क्या है - RTD Full Form in Hindi

अगर आप भी RTD Full Form in Hindi के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि आप सही साइट पर पहुंच चुके हैं।

RTD का फुल फॉर्म क्या है - RTD Full Form in Hindi

RTD Full Form in Hindi

अगर आप भी RTD Full Form in Hindi के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि आप सही साइट पर पहुंच चुके हैं।


आज के इस आर्टिकल में हम आपको RTD का Full Form क्या है इसके बारे में कंप्लीट जानकारी देने वाले हैं इसलिए इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें।

RTD क्या है

RTD एक temperature सेंसर है जिसको resistance thermometer भी कहते हैं। आइए जानते हैं

RTD Full Form - Resistance Temperature Detector

Industrial application में इसका इस्तेमाल किया जाता है temperature को मापने के लिए। ध्यान रखने वाली यह है की आरटीडी का output हमेशा resistance में होता है।


    लेकिन thermocouple का output voltage में होता है। यह दोनों temperature sensor हैं।

    RTD का Working Principle

    किसी भी metal के physical temperature और उसके electrical resistance में डायरेक्ट रिलेशन होता है अगर किसी metal का temperature change होता है तो उस metal का resistance भी चेंज हो जाता है।


    यानी कि अगर किसी metal का temperature बढ़ा देंगे तो उस metal का resistance भी बढ़ जाएगा। metal के electrical resistance में होने वाला बदलाव उस metal के temperature में होने वाले बदलाव के directly proportional होता है। यही किसी RTD working principle होता है।


    RTD के measuring element के temperature को उसके resistance के द्वारा मापा जाता है। इसलिए किसी भी metal का output उसका Resistance होता है और इसको ohms में measure किया जाता है।

    RTD बनाने के लिए किस Material का इस्तेमाल किया जाता है

    वैसे तो आरटीडी बनाने के लिए हम कॉपर निकेल और प्लैटिनम का इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन आरटीडी बनाने के लिए प्लैटिनम का सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है।


    आरटीडी बनाने के लिए प्लैटिनम का सर्वोत्तम इस्तेमाल स्पीकर आता है क्योंकि इसकी केमिकल प्रॉपर्टीज काफी अच्छी हैं। 


    Platinum में high accuracy, excellent repeatability, linearity at wide range, large temperature coefficient of resistance होता है।


    Per Degree centigrade इसका resistance change काफी ज्यादा है जिसकी वजह से इसकी Accuracy बढ़ जाती है।

    Platinum Sensors के प्रकार

    प्लैटिनम सेंसर Pt100, Pt500, Pt1000, तीन तरह के होते हैं।

    Pt100

    दोस्तों pt100 का मतलब है कि यह सेंसर Zero Degree Centigrade के ऊपर 100 ohms की Output देते हैं।

    Pt500

    Pt500 का मतलब है कि यह सेंसर Zero Degree Centigrade के ऊपर 500 ohms की Output देते हैं।

    Pt1000

    Pt1000 का मतलब है कि यह सेंसर Zero Degree Centigrade के ऊपर 1000 ohms की आउटपुट देते हैं। इस सेंसर को Two Wire Communication में इस्तेमाल किया जाता है और यह thin wire technical में उपलब्ध होता है।

    RTD Construction

    Rtd construction को Wire Wound RTD और Thin Film RTD दो तरह से Categorised किया जा सकता है। 

    Wire Wound RTD

    Wire Wound RTD technology

    इस technology में RTD का sensing element प्लैटिनम से बने बहुत पतले wires की coil का बना होता है और यह coil, Ceramics से बने एक नंगेलिया ट्यूब के type की होती हैं।


    Also Read This :

    1. IAS Full Form in Hindi
    2. CDO Full Form in Hindi
    3. CHO Full Form in Hindi
    4. SDM Full Form in Hindi
    5. KYC Full Form In Hindi
    6. UNHRC Full Form in Hindi

    इस प्लैटिनम की Coil को Metallic Housing या किसी sheet से कब्जा जाता है जिसमें से दो wire निकलते हैं। Wire Wound RTD, Two Wire Configuration में Easily Available है।

    Thin Film RTD

    Thin Film RTD Technology

    इस Technology में platinum की काफी पतली लेयर को ceramics के ऊपर Deposit किया जाता है और laser Cutting के माध्यम से इसे प्लैटिनम लेयर से electrical circuit बना दिया जाता है।


    Electrical circuit से connecting wire बाहर की ओर निकाल दिए जाते हैं इसके बाद thin layer और thin layer से बने circuit को Glass layer से seal कर दिया जाता है। Thin Film RTD बहुत ही rugged और reliable होता है। साधारणतः इसका उपयोग two wire configuration में किया जाता है।

    RTD Wire Configuration के प्रकार

    RTD wire configuration के आधार पर यह तीन प्रकार के हो सकते हैं

    1. Two wire RTD
    2. Three wire RTD
    3. Four wire RTD

    Two Wire RTD

    दोस्तों two wire RTD, RTD circuit का सबसे सिंपल डिजाइन होता है जिसमें दो connecting leads होते हैं। इस RTD Connecting Circuit में, Lead wire Resistance को compensate नहीं किया जा सकता।


    इस Configuration में RTD Element के resistance के साथ Lead Wire का resistance वह भी add हो जाता है। इस सर्किट डिजाइन में कुछ ara आता है इसलिए two wire RTD को उन application में use किया जा सकता है जहां High Accuracy की जरूरत नहीं होती।

    Three Wire RTD

    इसे industrial process or monitoring application में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है।


    इस RTD Configuration में 3 connecting leads होते हैं। इसमें दो कनेक्टिंग लीड, एलिमेंट के एक सिरे से जुड़ी होती हैं और दूसरी कनेक्टिंग लीड, एलिमेंट के दूसरे सिरे से जुड़ी होती हैं।


    Three wire RTD में third wire Resistance Compensation, Provide करता है। इसमें lead resistance के द्वारा उत्पन्न होने वाली Ariels को काफी हद तक कम किया जा सकता है। इस कारण three wire RTD की Accuracy, two wire RTD से काफी ज्यादा होती है।

    Four Wire RTD

    Four wire RTD सबसे Complex और Accurate wire Configuration होता है। इसमें RTD element के दोनों सिरों पर दो-दो Connecting Wires जुड़ी होती हैं। इसमें चार connecting leads होने के कारण से two brick stone bridge बनता है।


    जिससे Lead Wire Resistance को एकदम minimise किया जा सकता है इसलिए 4 wire RTD सबसे ज्यादा accurate wire Configuration होता है।

    Advantages of RTD

    1. High Accuracy
    2. Long-term Stability
    3. Good Linearity
    4. Easy to Install

    Limitations of RTD

    1. Limited Temperature Range (-200 degree centigrade to 500 degree centigrade)
    2. High Initial Cost in comparison with thermocouple.
    3. Slower Response Time in comparison with Thermocouple.

    Conclusion

    आज आपने RTD Full Form in Hindi के बारे में विस्तार पूर्वक जाना है। आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा या फिर यदि आप RTD से संबंधित किसी सवाल के बारे में पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।


    ShowHideComments
    Cancel